घरेलू टी-20 टीम की कप्तानी की तैयारी में जुटे वार्न

घरेलू टी-20 टीम की कप्तानी की तैयारी में जुटे वार्न

घरेलू टी-20 टीम की कप्तानी की तैयारी में जुटे वार्नसिडनी : आस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर शेन वार्न ने मंगलवार को कहा कि वह तय नहीं कर सकते कि खेल से कब संन्यास लेंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के पांच साल बाद वह घरेलू टी20 टीम की कप्तानी की तैयारी में जुटे हैं।

43 बरस के लेग स्पिनर वार्न ने 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था । वह 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग की राजस्थान रायल्स टीम के कप्तान बने और खिताब भी जीता। उन्होंने 2011 में आईपीएल को भी अलविदा कह दिया लेकिन उसी साल बिग बैश लीग के पहले सत्र में मेलबर्न स्टार्स से जुड़ गए।

वार्न ने मेलबर्न में पत्रकारों से कहा कि 2007 में मैने कहा था कि मैं कभी क्रिकेट नहीं खेलूंगा लेकिन 18 महीने बाद आईपीएल आया। मुझे कप्तान और कोच की भूमिका निभाना दिलचस्प लगा। उन्होंने कहा कि हर बार उन्हें लगता है कि यह उनका आखिरी मैच है लेकिन फिर कोई दिलचस्प टूर्नामेंट आ जाता है। उन्होंने कहा कि मुझे क्रिकेट से प्यार है और आस्ट्रेलियाई क्रिकेट की हर तरह से मैं मदद करना चाहता हूं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 23, 2012, 14:47

comments powered by Disqus