घरेलू टी20 में कर्नाटक के कप्तान होंगे विनय कुमार--Vinay Kumar to captain Karnataka in South Zone T20

घरेलू टी20 में कर्नाटक के कप्तान होंगे विनय कुमार

घरेलू टी20 में कर्नाटक के कप्तान होंगे विनय कुमारबेंगलूर : तेज गेंदबाज आर विनय कुमार को सैयद मुश्ताक अली ट्राफी दक्षिण क्षेत्र टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिये कर्नाटक का कप्तान बनाया गया है। यह मैच 17 से 22 मार्च तक शिमोगा में खेला जायेगा। स्टुअर्ट बिन्नी को उपकप्तान बनाया गया है।

कर्नाटक टीम : विनय कुमार (कप्तान), स्टुअर्ट बिन्नी, राबिन उथप्पा, मयंक अग्रवाल, के एल राहुल, मनीष पांडे, सी एम गौतम , करूण नायर, अभिमन्यु मिथुन, केपी अपन्ना, एच एस शरत, के गौतम, कुणाल कपूर, रानित मोरे और अमित वर्मा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 9, 2013, 16:50

comments powered by Disqus