Last Updated: Monday, September 16, 2013, 09:10

रांची : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने घरेलू दर्शकों के सामने पहली बार ट्वेंटी-20 मैच खेलने के लिये तैयार हैं। झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि झारखंड के प्रशंसक पहली बार धोनी को रांची में टी-20 मैच खेलते हुए देख सकते हैं।
धोनी ने यहां इस साल के शुरू में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच खेला था लेकिन यहां उन्होंने टी-20 मैच नहीं खेला क्योंकि चेन्नई सुपरकिंग्स का इस साल के आईपीएल में रांची में कोई मैच नहीं था। धोनी चेन्नई के चैंपियन्स लीग के मैच समाप्त होने तक रांची में ही रहेंगे। चेन्नई को अपना पहला मैच 22 सितंबर को टाइटन्स से खेलना है। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 16, 2013, 09:10