घरेलू हालात का हमें मिलेगा फायदा : मिताली

घरेलू हालात का हमें मिलेगा फायदा : मिताली

घरेलू हालात का हमें मिलेगा फायदा : मितालीमुंबई : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को उम्मीद है कि उनकी टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार को महिला विश्व कप के शुरुआती मैच में घरेलू हालात का अच्छा फायदा उठाएगी।

मिताली ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘उनकी कुछ खिलाड़ियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और वे अब तक हालात से सामंजस्य नहीं बैठा पाई हैं जिससे हमें मदद मिल सकती है और साथ ही हम जिस तरह की फार्म में हैं उससे मुझे भरोसा है कि लड़कियां अच्छा प्रदर्शन करेंगी।’

उन्होंने कहा,‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि अगर सपाट पिच है तो कोई भी जीत सकता है। काफी रन बनेंगे, यह बल्लेबाजी विकेट है। सधी हुई गेंदबाजी करनी होगी और गेंदबाजी में अनुशासन होना चाहिए। क्षेत्ररक्षण पहलू अहम होगा।’

मिताली ने कहा,‘दोनों पारियों में विकेट में बदलाव नहीं होगा लेकिन क्षेत्ररक्षण अहम भूमिका निभाएगा। पिछले साल हमने वेस्टइंडीज का दौरा किया था। हम वनडे में हार गए थे। उनकी टीम में प्रत्येक साल सुधार हो रहा है। उनके पास कुछ अच्छी खिलाड़ी और कुछ आक्रामक बल्लेबाज हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 30, 2013, 23:42

comments powered by Disqus