Last Updated: Sunday, March 31, 2013, 14:45
कोलंबो : श्रीलंका के ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान दिनेश चंदीमल ने इंडियन प्रीमियर लीग के छठे चरण में खेलने की पेशकश ठुकरा दी। क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने यह दावा किया।
चंदीमल उन 13 श्रीलंकाई खिलाड़ियों में शामिल नहीं थे जिन्हें आईपीएल नीलामी में खेलने के लिये अनुबंधित किया था।
यह माना जा रहा है कि उन्होंने चोटिल आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क की जगह भरने के लिये पुणे वारियर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स की इंग्लैंड के चोटिल बल्लेबाज केविन पीटरसन की जगह खेलने के लिये की गयी पेशकश को ठुकरा दिया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 31, 2013, 14:45