चंद्रपाल और गेल ने जमाये शतक

चंद्रपाल और गेल ने जमाये शतक

चंद्रपाल और गेल ने जमाये शतकरोसेयू : शिवनारायण चंद्रपाल और क्रिस गेल के शतक की मदद से वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन अपनी स्थिति और मजबूत कर ली ।

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने पहली पारी में आठ विकेट पर 381 रन बनाकर 206 रन की बढत ले ली थी । जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 175 रन बनाये थे ।

मलरेन सैमुअल्स सुबह पहली ही गेंद पर आउट हो गए । गेल ने 15वां शतक जमाते हुए 101 रन बनाये । वह लंच के पहले प्रोस्पर उत्सेया का शिकार हुए ।

अपना 148वां टेस्ट खेल रहे चंद्रपाल ने पांचवें विकेट के लिये दिनेश रामदीन के साथ 173 रन जोड़े । रामदीप 86 रन बनाकर ग्रीम क्रेमर का शिकार हुए । चंद्रपाल भी 108 रन बनाने के बाद उत्सेया की गेंद पर विलियम्स को कैच देकर लौटे । दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर शेन शिलिंगफोर्ड चार और टिनो बेस्ट 11 रन बनाकर खेल रहे थे । (एजेंसी)

First Published: Friday, March 22, 2013, 12:47

comments powered by Disqus