Last Updated: Monday, April 9, 2012, 05:59
ब्रिजटाउन: अनुभवी बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपाल के 25वें टेस्ट शतक की बदौलत वेस्टइंडीज ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में नौ विकेट पर 449 रन बनाकर पारी घोषित की ।
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक आस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 44 रन बना लिये थे । एड कोवान 27 और डेविड वार्नर 13 रन बनाकर खेल रहे हैं ।
चंद्रपाल ने 386 मिनट तक बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 103 रन बनाये । वह इस मैदान पर सर्वाधिक रन बनाने वाले कैरेबियाई टेस्ट क्रिकेटर बन गए । कप्तान डेरेन सैमी ने 41 रन की आक्रामक पारी खेली ।
आस्ट्रेलियाई टीम ने सुबह नयी गेंद जल्दी ले ली लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ । कप्तान माइकल क्लार्क ने डेरेन ब्रावो के लिये गली और शार्ट बैकवर्ड प्वाइंट पर फील्डर खड़े किये जिसका फायदा मिला जब वह शेन वाटसन की गेंद पर माइक हस्सी को कैच थमा बैठे । ब्रावो ने 51 रन बनाये । दो साल बाद टेस्ट खेल रहे नरसिंह देवनारायण के खिलाफ शार्ट गेंदों को हथियार बनाने की आस्ट्रेलियाई रणनीति भी कारगर रही । वह 22 रन बनाकर रियान हैरिस की शार्ट गेंद पर विकेट के पीछे मैथ्यू वेड को कैच दे बैठे ।
लंच के बाद कार्लटन बॉ तेजी से रन चुराने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे । बॉ उस समय क्रीज से काफी दूर थे जब हैरिस ने सीधे थ्रो पर गिल्लियां बिखेर दी । उनके बाद आये सैमी ने नाथन लियोन को चार गेंद में तीन चौके लगाये। फिर उन्होंने वाटसन को छक्का जड़ा । एक चौका और दो छक्के और जड़ने के बाद वह बेन हिलफेनहास की गेंद पर स्क्वेयर लेग में कोवान को कैच देकर लौटे । सैमी ने 36 गेंद में 41 रन बनाये और चंद्रपाल के साथ 53 रन की साझेदारी की । चंद्रपाल जब 85 रन पर थे तब डीआरएस पर पगबाधा की अपील से बाल बाल बचे ।
(एजेंसी)
First Published: Monday, April 9, 2012, 11:29