Last Updated: Wednesday, August 22, 2012, 19:42

मुंबई : आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा है कि उनके देश के खिलाफ खेलने पर वीवीएस लक्ष्मण का सर्वश्रेष्ठ सामने आता था। उन्होंने कहा कि हाल में संन्यास लेने वाले इस दिग्गज भारतीय बल्लेबाज का ऐसा दबदबा था कि जब भी दोनों टीमें भिड़ती थी तो लगता था कि वह शतक जरूर जमाएगा। ली ने कहा कि वह अपने पूर्व कप्तान स्टीव वा के लक्ष्मण के बारे में कहे इन शब्दों से पूरी तरह सहमत हैं कि, यदि आपको द्रविड़ का विकेट मिलता है तो यह अच्छा है। यदि आपको सचिन का विकेट मिलता है तो यह बेहतरीन है लेकिन यदि आपको लक्ष्मण का विकेट मिलता है तो यह चमत्कार है।
ली ने कहा, वीवीएस लक्ष्मण का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास बहुत बड़ा फैसला है। वह भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक था और निश्चित तौर पर मैंने जिनका सामना किया उनमें सबसे मुश्किल बल्लेबाजों में से एक। जब भी लक्ष्मण आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलता था तब उनका सर्वश्रेष्ठ सामने आता था। ली ने कहा, हमने उनकी कई बेजोड़ पारियां देखी हैं और जब भी वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के लिये उतरे तब लगा कि वह शतक जमा लेंगे। ली ने लक्ष्मण की सिडनी 2004 में खेली गयी शतकीय पारी की जमकर तारीफ की। उन्होंने लिखा है, मैं उनकी एक पारी याद करना चाहूंगा जो उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2004 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेली थी। मैच ड्रा छूटा था लेकिन उनकी 178 रन की पारी लाजवाब थी। भारत ने उस मैच में सचिन तेंदुलकर के दोहरे शतक और लक्ष्मण की पारी की मदद से 700 से अधिक रन बनाये। बाद में यह मैच ड्रा रहा था। इससे तीन साल पहले लक्ष्मण ने जब ईडन गार्डन्स पर 281 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी तब ली आस्ट्रेलियाई टीम में नहीं थे लेकिन उन्होंने अपने साथियों से इस पारी के बारे में सुना और उसे टीवी पर देखा था।
इस आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज के अनुसार, मैं कोहनी टूट जाने के कारण उस दौरे पर नहीं आ पाया था लेकिन मैंने जो कुछ टेलीविजन पर देखा और उनके खिलाफ खेलने वाले खिलाड़ियों से मैंने जो कुछ सुना, उनके शब्दों में उस दिन उन्हें (लक्ष्मण) आउट करना असंभव था। ली ने लिखा है, उनकी तकनीक लाजवाब थी और उनके पास अपने पांव के पास की गेंद को पुल करके चार रन के लिये भेजने का अद्भुत कौशल था। इस आस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने लिखा है कि लक्ष्मण के साथ उनकी प्रतिद्वंद्विता अंडर 19 के दिनों से शुरू हो गयी थी। उन्होंने कहा, मैं वीवीएस लक्ष्मण को बेहतरीन क्रिकेट करियर के लिये बधाई देता हूं। जब आप संन्यास लेते हो तो निश्चित तौर पर यह बहुत बड़ा फैसला होता है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 22, 2012, 19:11