Last Updated: Wednesday, January 16, 2013, 23:37

नई दिल्ली : भारतीय बल्लेबाज मनोज तिवारी ने कहा कि वह चोट से उबर गये हैं और चयन के लिये पूरी तरह से फिट हैं। इस चोट के कारण वह एक महीने तक क्रिकेट से बाहर थे। तिवारी ने कहा, ‘‘मैं चयन के लिये फिट हूं और मैंने अपना रिहैबिलिटेशन पूरा कर लिया है। ’’ बंगाल के लिये घरेलू क्रिकेट में काफी रन जुटाने वाले तिवारी ने कहा कि ट्रेनर अभी तक की उनकी प्रगति से संतुष्ट थे।
उन्होंने कहा, ‘‘फिजियो और ट्रेनर मेरे चोट से उबरने से संतुष्ट थे। मैंने उम्मीद से बेहतर प्रगति की। ’’ राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम दो वनडे के लिये टीम चयन के लिये इस हफ्ते के अंत में मिलने की उम्मीद है और तिवारी इसमें जगह बनाने की उम्मीद लगाये हैं। उनकी फिटनेस रिपोर्ट बैठक से पहले चयनकर्ताओं के पास पहुंचने की उम्मीद है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 16, 2013, 23:37