चयन में बैकअप का विकल्प दिया है : पाटिल

चयन में बैकअप का विकल्प दिया है : पाटिल

चयन में बैकअप का विकल्प दिया है : पाटिलमुंबई : नए मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल ने रविवार को कहा कि चयन समिति ने टीम प्रबंधन को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में खेल के सभी विभागों में बैकअप का विकल्प दिया है। उन्होंने कहा कि जब टीम में जगह खाली होगी तब युवाओं को मौका मिल ही जाएगा।

पाटिल ने कहा कि चयनकर्ताओं ने तीन सलामी बल्लेबाजों को चुना है। मुरली विजय रिजर्व सलामी बल्लेबाज के रूप में चुने गए हैं जबकि अजिंक्या रहाणे को मध्यक्रम में उतारा जाएगा।

उन्होंने कहा,‘ हमने तीन सलामी बल्लेबाज चुने हैं, चार नहीं।अजिंक्या रहाणे को मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में चुना गया है। हमने कप्तान और टीम प्रबंधन को हर विभाग में बैकअप का विकल्प दिया है। हमारे पास एक अतिरिक्त स्पिनर, शीषर्क्रम का बल्लेबाज, मध्यक्रम का बल्लेबाज और तेज गेंदबाज भी है।’

यह पूछने पर कि क्या चयनकर्ताओं का कोई दीर्घकालीन लक्ष्य है, पाटिल ने कहा,‘ नहीं। हम मैच दर मैच, श्रृंखला दर श्रृंखला रणनीति बनाएंगे।’ उन्होंने बीसीसीआई की वेबसाइट पर कहा,‘हर मैच अहम है और हम चाहते हैं कि सभी मैचों में टीम अच्छा खेले। फिलहाल हम आगे की नहीं बल्कि इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला की ही बात करें।’

पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि मौका आने पर वह युवाओं को भी टीम में जगह देंगे। उन्होंने कहा,‘हमारे पास टीम में स्थापित क्रिकेटर हैं। यह लंबा सत्र है और सभी को मौके मिलेंगे।’

यह पूछने पर कि पिछली चयनसमिति के किन कामों को वह जारी रखना चाहेंगे, पाटिल ने कहा,‘ पिछली समिति ने बेहतरीन काम किया है। टीम ने विश्व कप जीता। हम उनके अच्छे काम को आगे भी जारी रखेंगे।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, November 5, 2012, 20:04

comments powered by Disqus