Last Updated: Monday, September 19, 2011, 09:15
मुंबई: पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहिंदर अमरनाथ नॉर्थ जोन के चयनकर्ता बन गए हैं. उन्हें चार साल का कार्यकाल पूरा कर चुके यशपाल शर्मा की जगह चुना गया.

पिछले सीजन में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल में शामिल किए गए अमरनाथ इस पद से इस्तीफा देकर सिलेक्शन कमिटी से जुड़ेंगे. कृष्णमाचारी श्रीकांत चयनकर्ता समिति के अध्यक्ष के रूप में अपना कार्यकाल पूरा करेंगे, हालांकि अमरनाथ ने उनसे अधिक टेस्ट मैच (69) खेले हैं.
अगले साल केवल अमरनाथ ही इस पैनल में बने रहेंगे, क्योंकि अन्य का चार साल का कार्यकाल पूरा हो जाएगा और तब वह चयन समिति के अध्यक्ष बन जाएंगे.
उत्तर क्षेत्र की मान्यता प्राप्त इकाइयां यशपाल की जगह किसी एक नाम पर सहमत नहीं हुईं, जिसके बाद अमरनाथ को चयन समिति में शामिल करने का फैसला किया गया।
कुछ नामों पर समहति नहीं बन पाने की वजह से बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों ने अमरनाथ को इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार पाया.
First Published: Monday, September 19, 2011, 14:46