Last Updated: Tuesday, July 10, 2012, 17:03

हरारे : एक चौकाने वाले फैसले में जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेट कप्तान ततेंडा तायबू ने आज 11 साल के अंतरराष्ट्रीय कैरियर को विराम देते हुए कहा कि अब वह चर्च के लिये काम करना चाहते हैं।
29 बरस के तायबू ने जिम्बाब्वे के लिये 28 टेस्ट और 150 वनडे खेले हैं। उन्हें सितंबर में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये संभावित खिलाड़ियों में चुना गया था।
आठ बरस पहले सबसे युवा टेस्ट कप्तान बने तायबू इस साल की शुरूआत में उंगली में लगी चोट के कारण शीर्ष स्तर के क्रिकेट से दूर थे।
तायबू ने कहा, मुझे लगता है कि अब मेरे लिये ईश्वर की सेवा करने का समय है। मुझे फख्र है कि देश के लिये खेलने का मौका मिला लेकिन अब मेरी जिंदगी का फोकस बदलने का समय आ गया है। तायबू ने 18 बरस की उम्र में 2001 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। वह 2004 में कप्तान बना और अगले साल उसने कप्तानी और राष्ट्रीय टीम छोड़ दी।
वह 2006 में दक्षिण अफ्रीका चले गए। दक्षिण अफ्रीका के लिये खेलने के लिये उन्हें चार साल की क्वालीफिकेशन प्रक्रिया से गुजरना जरूरी था लेकिन वह 2007 में जिम्बाब्वे लौट आये। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 10, 2012, 17:03