Last Updated: Wednesday, September 12, 2012, 18:39

चांगझोउ (चीन) : भारत के अजय जयराम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चाइना मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर के मुकाबले में विश्व के नौवें वरीयता प्राप्त खिलाड़ी केनीची तागो को हरा दिया। भारत के ही आरएमवी गुरुसाईदत्त ने भी अपने से ऊंचे वरीयता प्राप्त खिलाड़ी मोहम्मद हाफिज हाशिम को पराजित किया।
टूर्नामेंट में भारत के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त खिलाड़ी पुरुपल्ली कश्यप को हालांकि 164वें वरीय चीनी खिलाड़ी गाओ हुआन के खिलाफ जीत के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ा। कश्यप यह मैच 21-13, 14-21, 21-19 से जीतने में सफल रहे। आठवें वरीय कश्यप अब गुरुसाईदत्त से भिड़ेंगे, जिन्होंने मलेशिया के हाशिम को एक घंटे में 21-18, 19-21, 21-13 से पराजित किया। विश्व के 31वें वरीय हाशिम वरीयता क्रम में गुरुसाई से 25 स्थान ऊपर हैं।
विश्व के 32वें वरीयता प्राप्त जयराम ने तागो को 21-13, 21-17 से हराया। इस जापानी खिलाड़ी के खिलाफ जयराम की यह दूसरी जीत है। दूसरे दौर में जयराम की भिड़ंत सिंगापुर के जी लियांग वोंग से होगी। विश्व के 40वें वरीय भारतीय खिलाड़ी सौरव वर्मा को हालांकि हार का सामना करना पड़ा। इसी तरह आनंद पवार भी पहले दौर की बाधा नहीं पार कर सके।
महिला वर्ग में पीवी संधू को पहले दौर की बाधा पार करने में दिक्कत नहीं हुई। संधू ने अमेरिका का जेमी सुबांधी को 21-15, 21-12 से हराया। अगले दौर में सिंधू का सामना थाईलैंड की पोर्नटिप बुरानाप्रासेर्तसुक से होगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 12, 2012, 18:39