चार पाक क्रिकेटर खेलेंगे टी-20 मैच - Zee News हिंदी

चार पाक क्रिकेटर खेलेंगे टी-20 मैच

 

लाहौर : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के चार प्रमुख खिलाड़ियों कप्तान मिसबाह उल हक, शाहिद अफरीदी, मोहम्मद हफीज और सईद अजमल को पाकिस्तान के श्रीलंका दौरे से पहले टोरेंटो में एक टी20 मैच में हिस्सा लेने की स्वीकृति दे दी है। विज्ञापन की शूटिंग के लिए बैंकाक में मौजूद अफरीदी और मिसबाह के अलावा अजमल और हफीज ने अनकुलन शिविर के शुरूआत चरण में हिस्सा नहीं लेने के लिए पीसीबी से स्वीकृति मांगी थी।

 

श्रीलंका दौरे के लिए अनुकूलन शिविर कोच डेव वाटमोर के मार्गदर्शन में 11 मई से शुरू हो रहा है। बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि चार खिलाड़ी 12 मई को टोरंटो में एशियाई या विश्व एकादश के लिए ट्वेंटी20 मैच में शिरकत करेंगे। बोर्ड ने स्वीकृति दे दी है क्योंकि वह उत्तरी अमेरिका में खेल को बढ़ावा देने के किसी भी प्रयास का समर्थन करता है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 1, 2012, 22:08

comments powered by Disqus