चार भारतीय मुक्केबाजों को ओलंपिक का टिकट - Zee News हिंदी

चार भारतीय मुक्केबाजों को ओलंपिक का टिकट

 दिल्लीः  भारत से चार मुक्केबाजों ने अजरबैजान के बाकू में चल रही विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल दौर में पहुंचकर लंदन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई  कर लिया. मुक्केबाज एल. देवेंद्रो सिंह 49 किलोग्राम वर्ग में, मनोज कुमार 64 किलोग्राम वर्ग में, जय भगवान 60 किलोग्राम वर्ग में और विकास कृष्णन 69 किग्रा में लंदन ओलंपिक 2012  के लिए क्वालीफाई किया. जबकि एशियाई खेलों के रजत विजेता दिनेश कुमार 81 किग्रावर्ग में बाहर हो गए.
मनोज ने प्री-क्वार्टर फाइनल में कडे संघर्ष में चीन के किंग हू को 17-15 से हराया. 19वर्षीय देवेंद्रो ने इक्वाडोर के कालरेस क्विापो को 18-12 से हराया. जय भगवान ने इजराइल के डेविड ओलिवर जोएस को करीबी मुकाबले में 32-30 से हराया जबकि विकास कृष्ण ने तुर्की के सिपाल ओंडर को एकतरफा मुकाबले में 14-7 से हराया.

First Published: Wednesday, October 5, 2011, 19:08

comments powered by Disqus