Last Updated: Tuesday, February 21, 2012, 12:36

नई दिल्ली : अमृतसर में 29 से 31 जनवरी के बीच हुई 72वीं अखिल भारतीय अंतरविश्वविद्यालय भारोत्तोलन चैंपियनशिप में तीन महिलाओं सहित चार खिलाड़ी प्रतिबंधित दवा सेवन के दोषी पाये गये।
राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) की विज्ञप्ति के अनुसार, नाडा ने इस चैंपियनशिप में 30 महिला और 30 पुरुष खिलाड़ियों के नमूने लिये थे। राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला (एडीटीएल) से इन सभी परीक्षणों के परिणाम मिल गये हैं।
विज्ञप्ति में कहा गया है, महिलाओं के 30 नमूनों में से तीन में स्टेनोजोलोल, मीथेनडियोनोन और नैंड्रोलोन जबकि पुरुषों के 30 नमूनों में से एक के नमूने में नैंड्रोलोन और स्टेनोजोलोल पाया गया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 21, 2012, 19:26