Last Updated: Thursday, April 26, 2012, 15:00
पुणे: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर कैमरन वाइट की 78 रन की ताबड़तोड़ पारी के बाद अनुशासित गेंदबाजी से डेक्कन चार्जर्स ने आज यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में मेजबान पुणे वारियर्स को 18 रन से शिकस्त देकर ट्वेंटी-20 लीग के इस चरण में पहली जीत दर्ज की।
वाइट (46 गेंद में छह चौके और पांच छक्के) के आईपीएल में पहले अर्धशतक और जेपी डुमिनी (नाबाद 26, 24 गेंद में एक छक्का) के साथ पांचवें विकेट के लिए उनकी 75 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी से डेक्कन चार्जर्स ने 4 विकेट पर 177 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। पुणे वारियर्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही जिसका खामियाजा उसे अपने सुब्रत रॉय सहारा स्टेडियम में लगातार दूसरी हार से चुकाना पड़ा और टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 159 रन ही बना सकी।
कप्तान सौरव गांगुली की टीम अंक तालिका में नौ मैचों में चार जीत और पांच हार से आठ अंकर लेकर छठे स्थान पर बरकरार है जबकि डेक्कन चार्जर्स सात मैचों में तीन अंक से अंतिम और नौंवे स्थान पर है। डेक्कन चार्जर्स की ओर से आशीष रेड्डी और रस्टी थेरान ने दो-दो जबकि मनप्रीत गोनी और अंकित शर्मा ने एक एक विकेट प्राप्त किया। पुणे की शुरुआत खराब रही, उसने तीसरे ही ओवर में 15 रन पर अपने सलामी बल्लेबाज जेसी राइडर (07 रन) का विकेट खो दिया। डेक्कन को पहली सफलता अंकित ने दिलाई।
दूसरे सलामी बल्लेबाज मनीष पांडे ने थेरान के पहले ओवर की पहली गेंद पर शानदार चौका जड़ा लेकिन अगली ही गेंद पर बोल्ड हो गये, जिससे छठे ओवर में टीम का स्कोर दो विकेट पर 43 रन था। कप्तान सौरव गांगुली (23 रन, 20 गेंद में तीन चौके और एक छक्का) और रोबिन उथप्पा (29 रन, 27 गेंद में दो चौके और एक छक्के) ने संभलकर खेलते हुए 27 गेंद में 30 रन की भागदारी निभायी ही थी कि पुणे वारियर्स ने कप्तान के रूप में तीसरा विकेट गंवाया।
गोनी के दूसरे ओवर और टीम के 10वें ओवर की पहली गेंद पर डुमिनी ने गांगुली का कैच छोड़ दिया था लेकिन पांचवीं गेंद स्थानापन्न खिलाड़ी डेनियल हैरिस ने शार्ट कवर में उन्हें कैच आउट किया। पुणे वारियर्स को 10 ओवर बाद 60 गेंद में 105 रन की जरूरत थी, इस नामुमकिन रन रेट को हासिल करने के लिए विस्फोटक बल्लेबाजी की जरूरत थी और कोई भी खिलाड़ी ऐसी ताबड़तोड़ पारी की जिम्मेदारी नहीं उठा सका।
14वें ओवर में उथप्पा और मालरेन सैमुअल्स (तीन) ए आशीष रेड्डी को विकेट दे बैठे। अंत में स्टीवन स्मिथ (26 रन, 13 गेंद में तीन छक्के) ने भले ही तीन छक्के जड़कर घरेलू दर्शकों का मनोरंजन किया लेकिन यह जीत के लिये नाकाफी था। अंतिम ओवर में टीम को 26 रन बनाने थे और गोनी की पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना, दूसरी गेंद पर अलफोंसो थामस (12 रन, नौ गेंद एक छक्का) आउट हुए। तीसरी गेंद पर चौका, फिर कोई रन नहीं, पांचवीं गेंद पर दो और अंतिम गेंद पर एक रन बना। मिथुन मन्हास ने 14 गेंद में दो छक्के से नाबाद 22 रन बनाए।
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी चार्जर्स की ओर से सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल (24 रन) और शिखर धवन (16) ने तेज शुरुआत की। इन दोनों ने पहले ओवर में आशीष नेहरा के ओवर की धज्जी उड़ाते हुए तीन चौके जड़कर 16 रन जोड़े। इन दोनों ने चार ओवर में 39 रन बना लिए थे लेकिन पहले विकेट की भागीदारी का अंत धवन के रन आउट होने से हुआ। डेक्कन को 11 रन बाद ही दूसरा झटका लगा जब भुवनेश्वर की गेंद पर मिथुन मन्हास ने डीप स्क्वायर लेग में पटेल का कैच लपका।
वाइट और कप्तान कुमार संगकारा ने चौथे विकेट के लिये 33 रन जोड़े। लेकिन राहुल शर्मा ने संगकारा को बोल्ड कर टीम को तीसरा विकेट दिलाया। वाइट शानदार फार्म में थे, उन्होंने अपने चौके छक्के जड़ना जारी रखा और महज 35 गेंद में टूर्नामेंट में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया जिसमें पांच चौके और दो गगनुचंबी छक्के जड़े थे। डुमिनी के रूप में वाइट को अच्छा साथ मिला, इन दोनों ने महज 38 गेंद में पांचवें विकेट के लिे 75 रन बनाए जिससे डेक्कन चार्जर्स की टीम यह सम्मानजनक स्कोर बनाने में सफल रही। इन दोनों में वाइट काफी आक्रामक थे, जिन्होंने 16वें ओवर में राहुल शर्मा के ओवर में एक चार और लगातार दो छक्के लगाकर 19 रन बटोरे।
डुमिनी ने थोड़ा टिकने के बाद खुलना शुरू किया और सैमुअल्स की गेंद पर उनके सिर के ऊपर से गगनचुंबी छक्का जड़ा। लेकिन एक गेंद बाद ही सैमुअल्स को वाइट का अहम विकेट मिला। अलफोंसो थामस ने डीप कवर पर कैच लपकर वाइट की पारी को खत्म किया। इशांत जग्गी ने डुमिनी के साथ खेलते हुए नाबाद 10 रन बनाये। पुणे वारियर्स के गेंदबाज भुवनेश्वर ने 33, सैमुअल्स ने 39 और राहुल ने 39 रन देकर एक-एक विकेट चटकाए।
(एजेंसी)
First Published: Friday, April 27, 2012, 00:02