चीजें धोनी के नियंत्रण से बाहर : बेदी - Zee News हिंदी

चीजें धोनी के नियंत्रण से बाहर : बेदी

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम में संभावित मतभेद के लिए महेंद्र सिंह धोनी को जिम्मेदार ठहराते हुए पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने रविवार को कहा कि टीम में नया टेस्ट कप्तान लाने का समय आ गया है।

 

बेदी का मानना है कि धोनी यह कहकर ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम में सौहार्द बरकरार रखने में असफल रहे हैं कि तीनों सीनियर सलामी बल्लेबाज टीम में एक साथ नहीं रह सकते क्योंकि वे धीमे क्षेत्ररक्षक हैं।

 

यह पूछने पर कि क्या धोनी को टेस्ट कप्तानी से हटा दिया जाए, बेदी ने कहा, ‘यह चयनकर्ताओं का काम है और मैं उन पर दबाव नहीं बनाना चाहता। लेकिन निजी तौर पर कहूं तो मुझे लगता है कि निश्चित तौर पर नये टेस्ट कप्तान की जगह है।’

 

बेदी ने एक टीवी न्यूज चैनल के साथ बातचीत में कहा कि कुछ हद तक आस्ट्रेलिया में टीम में मतभेद ने उसकी कप्तानी को कमतर किया है।  उन्होंने कहा, ‘पूरी संभावना है कि चीजें धोनी के नियंत्रण से बाहर हो गई हैं और इसलिए उसे बदला जाना चाहिए।’

 

इस पूर्व स्पिनर ने कहा, ‘लेकिन यहां हितों में टकराव काफी है। धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हैं जो बीसीसीआई अध्यक्ष की टीम है और मुख्य चयनकर्ता इसका ब्रांड दूत है।’

 

बेदी ने कहा कि नेतृत्व क्षमता के अलावा धोनी टेस्ट क्रिकेट में एक विकेटकीपर और बल्लेबाज के रूप में भी निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहा है। बेदी को साथ ही लगता है कि सचिन तेंदुलकर को अपने भविष्य पर फैसला करने के लिए कम से कम दो महीने का समय देना चाहिए और अगर वह भारत की अगली श्रृंखला से पहले फैसला नहीं करता तो बीसीसीआई को उसके भाग्य का फैसला करना चाहिए।

 

इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि देश में खेल के प्रति तेंदुलकर के योगदान को देखते हुए वह प्राथमिकता देंगे कि यह सीनियर बल्लेबाज फैसला करे कि उसे कब संन्यास लेना है। उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है कि कई लोगों ने तेंदुलकर के बारे में काफी कुछ कहा है। हम तेंदुलकर जैसे महान व्यक्ति की तुलना में बौने हैं। तेंदुलकर आगे खेलना चाहता है या संन्यास लेना चाहता है इस बारे में अगर कोई फैसला कर सकता है तो वह तेंदुलकर खुद है।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 26, 2012, 19:39

comments powered by Disqus