Last Updated: Friday, October 5, 2012, 19:37

बीजिंग : सानिया मिर्जा और स्पेन की उनकी जोड़ीदार नूरिया लागोस्टेरा विवेस चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई हैं। इस तरह से भारतीय स्टार के पास 2012 सत्र का अंत जीत के साथ करने का सुनहरा मौका है। सानिया और नूरिया की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने सेमीफाइनल में स्लोवेकिया की कैटरिना सरबोतनिक और चीन की झी च्यांग की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 7-5, 6-1 से हराया। खिताब के लिए उन्हें इकटेरिना मकारोवा और इलेना वेसनिना की तीसरी वरीय रूसी जोड़ी से भिड़ना होगा। उन्होंने सेमीफाइनल में मारिया किरिलेंको और नादिया पेत्रोवा की हमवतन जोड़ी को 6-4, 7-5 से पराजित किया। सानिया का यह युगल में सत्र का पाचवां फाइनल होगा। वह इस सत्र में आगे किसी टूर्नामेंट में भाग नहीं लेगी। उन्होंने पटाया और ब्रूसेल्स में खिताब जीते थे। इस बीच रोहन बोपन्ना और महेश भूपति की भारतीय जोड़ी पुरुष युगल में हारकर बाहर हो गई। उन्हें अर्जेंटीना के कालरेस बारलोक और उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन के हाथों 2-6, 6-7 से हार का सामना करना पड़ा। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 5, 2012, 19:37