Last Updated: Sunday, October 7, 2012, 00:07

बीजिंग : भारत की साइना मिर्जा की 2012 सत्र की शुरूआत निराशाजनक रही जब उनकी और नूरिया लागोसतेरा वाइव्स की जोड़ी को चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में सीधे सेटों में शिकस्त का सामना करना पड़ा।
भारत और स्पेन की पांचवीं वरीय जोड़ी को एकाटेरिना मकारोवा और एलेना वेस्नीना की रूस की तीसरी वरीय जोड़ी ने एक घंटे और 36 मिनट में 7-5, 7-5 से हराया। सत्र के अपने पांचवें फाइनल में खेल रही साइना एक बार फिर अंतिम बाधा को पार करने में नाकाम रही जबकि विरोधी जोड़ी ने मौकों का पूरा फायदा उठाया।
सानिया और नूरिया ने 13 में से सात ब्रेक प्वाइंट बचाए जबकि विरोधी जोड़ी ने 10 में से छह ब्रेक प्वाइंट बचाए। भारत और स्पेन की जोड़ी सिर्फ चार ब्रेक प्वाइंट को अंक में तब्दील कर सकी जबकि मकारोवा और वेस्नीना ने छह बार विरोधी जोड़ी की सर्विस तोड़ी।
साइना ने इससे पहले पटाया में आस्ट्रेलिया की अनास्तासिया रोडियोनोवा जबकि ब्रूसेल्स में अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स के साथ मिलकर खिताब जीता था। यह भारतीय खिलाड़ी दुबई और इंडियन वेल्स में वेस्नीना के साथ उप विजेता रही थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 7, 2012, 00:07