Last Updated: Sunday, August 25, 2013, 13:39
नई दिल्ली : ओलंपिक रजत पदक विजेता चीन हालैंड के हेग में अगले साल 31 मई से 14 जून तक होने वाले रेबोबैंक महिला हाकी विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाला आठवां देश बन गया है। बेल्जियम के बूम में ट्राईफाइनेंस यूरो हाकी चैम्पिनयशिप की समाप्ति के बाद इसकी पुष्टि हुई।
इंग्लैंड के लंदन में हाल में संपन्न इनवेस्टेक हाकी विश्व लीग सेमीफाइनल में चौथे स्थान पर रहने के बाद विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करने में नाकाम रहे चीन को यूरो हाकी चैम्पिनयशिप में जर्मनी की सफलता के बाद पहले रिजर्व में से टूर्नामेंट में खेलने वाली टीमों की सूची में डाल दिया गया है।
सभी महाद्वीपीय चैम्पियनशिप की तरह यूरो हाकी के विजेता को भी सीधे हाकी विश्व कप में प्रवेश मिलना था।
जर्मनी ने हालांकि पिछले महीने रोटरडम में हुई हाकी विश्व लीग सेमीफाइनल के जरिए पहले ही विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया था इसलिए हालैंड जाने का मौका पहली रिजर्व टीम चीन को मिल गया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 25, 2013, 13:39