Last Updated: Tuesday, August 27, 2013, 21:41
नई दिल्ली : शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल तथा उदीयमान बैडमिंटन स्टार पी.वी. सिंधु चीन में अगले महीने होने वाले चीन मास्टर्स सुपर सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगी। मंगलवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की गई।
देश के सिर्फ दो पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी, अजय जयराम और आनंद पवार ही चीन के चांगझो में होने वाले इस दूसरी श्रेणी के टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।
भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के उपाध्यक्ष टी.पी.एस. पुरी ने बताया, "हमने इस टूर्नामेंट पर अपना निर्णय कुछ दिन पहले ही ले लिया था, तथा हम इसमें अपनी प्रविष्टि नहीं भेज रहे। अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन कार्यक्रम काफी व्यस्त है, तथा हमारे बैडमिंटन खिलाड़ियों को उसके बीच आराम की जरूरत है। इस दौरान वे अभ्यास करेंगे तथा जापान ओपन सुपर सीरीज में हिस्सा लेंगे।"
पुरी ने आगे बताया कि चीन मास्टर्स में जो खिलाड़ी हिस्सा लेने जा रहे हैं, वे अपनी बदौलत इस टूर्नामेंट में खेलने जा रहे हैं।
जापान ओपन सुपर सीरीज का आयोजन 17 से 22 सितंबर के बीच टोक्यो में होगा। विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक विजेता सिंधु ने कहा कि बैडमिंटन के मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद ने यह निर्णय लिया।
सिंधु ने कहा, "हमारे कोच ही इसका निर्धारण करते हैं कि हमें कौन सा टूर्नामेंट खेलना है, और उन्होंने तय किया है कि हम चीन नहीं जा रहे।" (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 27, 2013, 21:41