Last Updated: Friday, October 5, 2012, 11:11

शंघाई : शंघाई मास्टर्स के आयोजकों ने टेनिस स्टार रोजर फेडरर की सुरक्षा बढ़ा दी है जिन्हें इंटरनेट पर किसी ने जान से मारने की धमकी दी है।
फेडरर अपने परिवार के साथ यहां शंघाई मास्टर्स खेलने पहुंच गए हैं। एक अज्ञात ब्लॉगर ने एक लोकप्रिय चीनी वेबसाइट पर लिखा है कि वह इस शीर्ष टेनिस स्टार को मारना चाहता है।
उसने लिखा है, छह अक्तूबर को मैं फेडरर को मारना चाहता हूं ताकि टेनिस तबाह हो जाए। बायडू डाट काम पर लिखे इस संदेश में नीचे नाम लिखा है‘ ब्लू कैट पोलिथेइस्टिक रिलीजन फाउंडर 07 ’ ।
ब्लागर ने एक तस्वीर भी डाली है जिसमें फेडरर को टेनिस कोर्ट पर अपने घुटनों के बल गिरते दिखाया गया है। फेडरर का सिर कटा हुआ है और उसने काटने वाला एक नकाबधारी बगल में काले कपड़े पहने खड़ा है।
पुलिस और अन्य सरकारी एजेंसियों ने इसके बाद फेडरर की सुरक्षा बढ़ दी है। टूर्नामेंट की आयोजन समिति के एक सदस्य ने मीडिया को बताया, यह मौखिक धमकी ही होनी चाहिए। हमें उम्मीद है कि ऐसी कोई हरकत नहीं होगी । लेकिन हम इसे हलके में नहीं ले सकते।
उन्होंने बताया कि फेडरर समेत सभी खिलाड़ियों की सुरक्षा के अतिरिक्त उपाय किए जा रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 5, 2012, 11:11