Last Updated: Wednesday, September 26, 2012, 18:34

तेहरान : पिछले दो मैचों में जीत दर्ज नहीं कर सकी भारतीय टीम को कल एएफसी अंडर 16 फुटबाल मुकाबला हर हालत में जीतना होगा और मुकाबला चीन जैसी मजबूत टीम से है।
भारत को पहले मैच में उजबेकिस्तान ने 2-3 से हराया। इसके बाद उसने सीरिया से गोलरहित ड्रा खेला। अब उसे क्वार्टर फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिये हर हालत में चीन को हराना होगा।
भारत कल जीत भी जाता है तो उसका अंतिम आठ में पहुंचना तय नहीं है । सीरिया के दो मैचों में दो अंक है और यदि वह उजबेकिस्तान को हरा देता है तो भारत की राह मुश्किल हो जायेगी। चीन के दो और भारत का एक अंक है। हर समूह से शीर्ष दो टीमें अंतिम आठ में पहुंचेगी।
भारतीय कोच जोसेफ टोएल ने कहा कि उनकी टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने कहा,चीन ने पिछले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। मैने उन्हें खेलते देखा है और वह बेहतरीन टीम है। उन्होंने कहा, हमारे लिये यह बड़ी चुनौती होगी। उम्मीद है कि मेरे खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकेंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 26, 2012, 18:34