चेतेश्वर पुजारा मोहाली टेस्ट के लिए फिट, शिखर करेंगे पारी की शुरुआत

चेतेश्वर पुजारा मोहाली टेस्ट के लिए फिट, शिखर करेंगे पारी की शुरुआत

चेतेश्वर पुजारा मोहाली टेस्ट के लिए फिट, शिखर करेंगे पारी की शुरुआतमोहाली : चेतेश्वर पुजारा की चोट को लेकर जारी अनिश्चितता समाप्त हो गई जब टीम के उनके साथी शिखर धवन ने पुष्टि की कि भारतीय मध्यक्रम का यह अहम बल्लेबाज आस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां शुरू हो रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में खेलेगा।

14 मार्च को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के लिए तैयार धवन ने संवाददाताओं से कहा कि पुजारा फिट है और खेलने के लिए तैयार है। शुरूआत में धवन हालांकि पुजारा की स्थिति स्पष्ट करने से हिचक रहे थे।

धवन ने कहा था, ‘‘इसके लिए आपको फिजियो से पूछना होगा।’’ हैदराबाद में दूसरे टेस्ट में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले पुजारा को कल नेट पर बल्लेबाजी अभ्यास के दौरान स्थानीय तेज गेंदबाज की गेंद घुटने पर लगी थी। पिछले मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले पुजारा इसके बाद काफी दर्द में दिख रहे थे और उन्हें अभ्यास बीच में छोड़ने को बाध्य होना पड़ा। पुजारा को इसके बाद बायें घुटने में पट्टी बांधे देखा गया और उन्होंने ट्रेनिंग सत्र में आगे हिस्सा नहीं लिया।

पुजारा ने हालांकि आज सुबह नेट पर कुछ देकर बल्लेबाजी की और फिर क्षेत्ररक्षण कोच ट्रेवर पैनी के साथ कैचिंग अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया जिससे उन्हें लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया था। बाद में धवन में भी उनके खेलने की पुष्टि की। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 13, 2013, 13:39

comments powered by Disqus