चेन्नई ओपन: राओनिक ने जीता खिताब - Zee News हिंदी

चेन्नई ओपन: राओनिक ने जीता खिताब



चेन्नई : कनाडा के माइलोस राओनिक ने विश्व के नौवीं वरीयता प्राप्त जांको टिप्सारेविच को पराजित कर चेन्नई ओपन टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। यह उनका दूसरा एटीपी खिताब है।

 

रविवार को खेले गए पुरुषों की एकल स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में तीन घंटे और 13 मिनट तक चले इस मैराथन संघर्ष में राओनिक ने 6-7(4), 7-6(4), 7-6(4) से टिप्सारेविच को पराजित किया। 21 वर्षीय राओनिक को वर्ष 2011 के एटीपी नवोदित खिलाड़ी का खिताब मिला था।

 

इस जीत के साथ ही राओनिक को 71,900 डॉलर की ईनामी राशि का पुरस्कार और साथ ही 250 एटीपी अंक भी मिला जबकि पूर्व के दो संस्करणों में सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाले टिप्सारेविच ने 37,860 डॉलर की ईनामी राशि मिली। उन्होंने 150 एटीपी अंक अर्जित किए।

 

टिप्सारेविच ने शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में जापान के गो सोएदा को पराजित किया था। टिप्सारेविच ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बेल्जियम के वाइल्डकार्ड धारक डेविड गोफिन को 6-2, 3-6, 6-2 से पराजित किया।

 

राओनिक ने दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में स्पेन के निकोलस अल्माग्रो को पराजित किया था। राओनिक ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इजराइल के डूडी सेला को 7-6 (4), 6-3 से पराजित किया। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 9, 2012, 12:19

comments powered by Disqus