चेन्नई के विकेट से हैरान नहीं था: ली

चेन्नई के विकेट से हैरान नहीं था: ली

चेन्नई के विकेट से हैरान नहीं था: लीमुंबई : आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा कि वह चेन्नई के विकेट को देखकर हैरान नहीं थे। उन्होंने हालांकि कहा कि एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहले टेस्ट में आठ विकेट की शिकस्त के बावजूद आस्ट्रेलिया चार टेस्ट की श्रृंखला में वापसी करेगा।

ली ने एक प्रचार कार्यक्रम में कहा,‘मैं हालात को लेकर हैरान नहीं था। भारत में गेंद काफी स्पिन करती है लेकिन हम सभी को पता है कि विदेशी खिलाड़ियों को यहां के हालात से निपटना पड़ता है क्योंकि जब आप भारत में खेल रहे हो तो सब कुछ स्पिन से निपटने पर निर्भर करता है और हमें पता था कि यह होने वाला है।’

इस 36 वर्षीय तेज गेंदबाज ने कहा,‘जब हमें स्पिन का सामना करना हो तो ऐसी टीम चुननी चाहिए जो उचित हो। जब आपको पता है कि ऐसा होना ही है तो फिर विकेट से स्पिनरों को मदद मिलने से मैं हैरान नहीं था।’

चेन्नई की पिच पर रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और हरभजन सिंह की स्पिन तिकड़ी ने आस्ट्रेलिया के सभी 20 विकेट चटकाए और इस पिच की आलोचना भी हुई लेकिन ली ने कहा कि लोगों को हमेशा भारत में स्पिन की अनुकूल पिच की उम्मीद करनी चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 1, 2013, 20:30

comments powered by Disqus