चेन्नई चाहेगी जीत - Zee News हिंदी

चेन्नई चाहेगी जीत

चेन्नई. चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के ग्रुप-ए में रविवार को मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के सामने वेस्टइंडीज की त्रिनिदाद एंड टोबैगो टीम होगी. सुपर किंग्स अपने विजय अभियान क्रम को जारी रखने के इरादे से उतरेगी. वहीं त्रिनिदाद की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर टूर्नामेंट में वापसी करने की होगी.

 

इस सीरीज में सुपर किंग्स ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं जिनमें से एक में उसे जीत मिली है और एक में हार.पिछले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की केप कोबराज टीम को चार विकेट से हराया था. त्रिनिदाद की टीम अब तक खेले अपने दोनों मुकाबले हार चुकी है.

 

चेन्नई की बल्लेबाजी में माइकल हसी, मुरली विजय, सुरेश रैना, एस. बद्रीनाथ, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और हरफनमौला ड्वेन ब्रावो अहम जिम्मेदारी होगी. गेंदबाजी की बागडोर बोलिंजर, एल्बी मोर्कल, रविचंद्रन अश्विन और शादाब जकाती  सम्भालेंगे.

 

त्रिनिदाद के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी कर न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) के खिलाफ मैच टाई कराया था लेकिन  सुपर ओवर में हार का मुंह देखना पड़ा. त्रिनिदाद के लिए उसके बल्लेबाजों और गेंदबाजों का एक साथ न चलना चिंता का विषय है.

First Published: Sunday, October 2, 2011, 15:12

comments powered by Disqus