चेन्नई जीता तो मुंबई सेमीफाइनल में - Zee News हिंदी

चेन्नई जीता तो मुंबई सेमीफाइनल में



चेन्नई. चैंपियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट में लगातार हार से परेशान मौजूदा चैंपियन चेन्नई पर बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. समीकरण हर मैच के साथ बदल रहे हैं और अब हालात ये हैं कि दूसरे मैच के परिणाम से किसी और टीम को फायदा या नुकसान हो सकता है.

 

गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स बाहर होने की कगार पर है, वहीं टॉप पर बैठी टीम का भाग्य भी अभी तय नहीं है. सचिन तेंदुलकर के बिना खेल रही मुंबई इंडियंस टीम को ग्रुप में सबसे नीचे बैठी चेन्नई सुपर किंग्स से एक जीत की आस है. चेन्नई टीम की जीत और केप कोबराज की हार मुंबई को सेमीफाइनल में पहुंचा सकती है.

 

अपने ग्रुप में सिर्फ मुंबई ही ऐसी टीम है जिसने अबतक पूरे चार मैच खेल लिए हैं. अंकों के आधार पर तो मुंबई टीम शीर्ष पर है, लेकिन उसका नेट रन रेट माइनस में है. मंगलवार को ग्रुप ए के दो अहम मैच खेले जाने हैं. मुंबई इंडियंस की किस्मत इन दो मुकाबलों से जुड़ी हुई है.

 

पहला मैच केप कोबराज और त्रिनिदाद एंड टोबैगो के बीच है. यदि केप कोबराज टीएंडटी को हरा देती है तो नेट रन रेट के आधार पर वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे. लेकिन यदि टीएंडटी कोबराज को हराती है, तो मुंबई टीम की अंतिम चार में जगह पक्की हो जाएगी.

 

दूसरे मुकाबले में यदि न्यू साउथ वेल्स को चेन्नई सुपरकिंग्स हरा देती है तो मुंबई की सेमीफाइनल सीट पक्की हो जाएगी. लेकिन यदि न्यू साउथ वेल्स जीत दर्ज करती है, तो मुंबई के लिए मुश्किल खड़ी हो जाएगी. (एजेंसी)

First Published: Monday, October 3, 2011, 15:07

comments powered by Disqus