Last Updated: Friday, February 22, 2013, 09:16

चेन्नई : आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में शुक्रवार से भारत के साथ शुरू हुई चार मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
आस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मोएसिस हेनरिक्स और भारत के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस मैच के साथ अपने टेस्ट करियर का आगाज कर रहे हैं जबकि भारत के स्टार स्पिनर हरभजन सिंह 100वां टेस्ट खेल रहे हैं। हरभजन 100 या उससे अधिक टेस्ट खेलने वाले 10वें भारतीय हैं।
दक्षिण एशिया में क्रिकेट का प्रमुख गढ़ माने जाने वाले चिदम्बरम स्टेडियम में भारत का रिकार्ड शानदार रहा है। उसने बीते 28 साल में इस मैदान पर सिर्फ एक टेस्ट मैच (1999, पाकिस्तान के खिलाफ) गंवाया है।
टीमें :
भारत : (बल्लेबाजी क्रम के अनुसार) वीरेंद्र सहवाग, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धौनी, रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह, इशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार।
आस्ट्रे्लिया : (बल्लेबाजी क्रम के अनुसार) : डेविड वार्नर, एड कोवान, फिलिप ह्यूज, शेन वॉटसन, माइकल क्लार्क, मैथ्यू वेड, मोएसिस हेनरिक्स, पीटर सिडल, मिशेल स्टार्क, जेम्स पैटिंसन और नाथन लियोन। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 22, 2013, 09:16