Last Updated: Sunday, February 24, 2013, 12:27

चेन्नई : स्थानीय एम. ए. चिदम्बरम स्टेडियम में आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को भोजनावकाश तक भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 263 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के पहली पारी के कुल योग से अब भी 117 रन पीछे है।
विराट कोहली 83 और कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी 37 रन बनाकर खेल रहे हैं। कल के नाबाद लौटे बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (71) और कोहली (50) ने आज दिन के खेल की शुरुआत की। सचिन आज अधिक समय तक क्रीज पर नहीं टिक सके और अपने शनिवार के निजी योग में 10 रन ही जोड़ सके। वह 81 रन बनाकर नाथन लयोन की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके लगाए।
कोहली और सचिन के बीच 91 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। उनके आउट होने के बाद आए धौनी भी धैर्य के साथ खेल रहे हैं और वह भी कोहली के साथ मिलकर 67 रन जोड़ चुके हैं। आस्ट्रेलिया की ओर से जेम्स पैटिनसन तीन और लयोन को एक सफलता मिली है।
उल्लेखनीय है कि आस्ट्रेलिया की पहली पारी के 380 रनों के कुल योग का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक तीन विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए थे। वीरेंद्र सहवाग और मुरली विजय की सलामी जोड़ी भारतीय पारी को अच्छी शुरुआत नहीं दे सकी थी। चेतेश्वर पुजारा (44), मुरली विजय (10) और वीरेंद्र सहवाग दो रन बनाकर आउट हो गए थे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 24, 2013, 10:43