चेन्नई सुपर किंग्स की पहली जीत - Zee News हिंदी

चेन्नई सुपर किंग्स की पहली जीत

एजेंसी: चेन्नई सुपरकिंग ने चैंपियंस लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ‘ए’ मैच में केप कोबराज को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की.

कैरेबियाई ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने दक्षिण अफ्रीका की चैंपियन टीम केप कोबराज को चैंपियंस लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रपु ‘ए’ मैच में दो गेंदें शेष रहते चार विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की. ब्रावो की अगुआई में चेन्नई के गेंदबाजों ने पहले बल्लेबाजी कर रही कोबराज टीम को सात विकेट पर 145 रन के औसत स्कोर पर रोक दिया और फिर ब्रावो की ही विस्फोटक पारी से मेजबान टीम ने 19.4 ओवर में 146 रन का विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया.

कोबराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और नियमित अंतराल पर उसके विकेट गिरते रहे. कोबराज के लिए इंग्लिश बल्लेबाज ओवेस शाह ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए.

औसत लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई एक समय 11.5 ओवर में 77 रन पर अपने पांच विकेट खोकर संघर्ष के लिए मजबूर हो गया था लेकिन ब्रावो के साथ कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (15) की छठे विकेट के लिए 5.5 ओवर में 43 रन की धमाकेदार साझीदारी ने चेन्नई को वापसी दिलाई. हालांकि धोनी खुद कुछ खास नहीं कर सके और 17 गेंदों पर 15 रन बनाने के बाद वह 120 के टीम स्कोर पर बोल्ड हुए.

‘मैन ऑफ द मैच’ ब्रावो के बेधड़क आक्रमण से टीम चेन्नई आखिरी 2.4 ओवरों 33 रन लूट लिए.

 

First Published: Thursday, September 29, 2011, 08:59

comments powered by Disqus