Last Updated: Monday, September 23, 2013, 13:33

रांची : चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना ने यहां चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 में टाइटन्स को हराने के बाद कहा कि उनकी टीम के बल्लेबाजों और खुद उन्होंने पहले छह ओवर में मैच का पासा पलटने के लिए बड़े शॉट्स खेले।
रैना ने बीती रात दूधिया रोशनी में खेले गये मैच के बाद कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के स्थान पर मीडिया को संबोधित करते हुए यह बात कही।
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने पहले दस ओवर में ही माइक हसी के साथ मिलकर मैच का रूख अपने पक्ष में कर लिया था, रैना ने कहा, ‘ऐसे हाई स्कोरिंग मैच में पहले छह ओवर बहुत महत्वपूर्ण होते हैं और हमने इन ओवरों में ही मैच का पासा पलटने के लिए खेला जिसमें हम सफल रहे।’ रैना ने कहा, ‘पहले कुछ ओवर टर्निंग प्वाइंट साबित हुए। हमारे बल्ले पर गेंद बहुत अच्छे से आ रही थी और शॉट्स अच्छे लग रहे थे जिसका मैंने पूरा लाभ उठाया।’
रैना ने कहा, ‘मेरी और हसी की अच्छी भागीदारी रही जिसका लाभ चेन्नई सुपरकिंग्स को मिला।’ रैना ने कहा, ‘मैं जिस तरह अच्छा खेल रहा था, वैसे में हमें मैच को फिनिशि करने का प्रयास करना चाहिए था जो मैं नहीं कर सका। आगे मैं इस गलती को सुधारने का प्रयास करूंगा।’ उन्होंने कहा कि मैच में टॉस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी क्योंकि बाद में टाइटन्स को ओस के कारण गेंदबाजी में कठिनाई हुई होगी। रैना ने कहा, ‘चेन्नई टीम अच्छा कर रही है और आने वाले मैचों में टीम और बेहतर प्रदर्शन करेगी। ’ (एजेंसी)
First Published: Monday, September 23, 2013, 13:33