Last Updated: Wednesday, February 6, 2013, 14:47

चेन्नई : दो बार के चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल के छठे टूर्नामेंट की शुरूआत से पहले अपने गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करते हुए भारत के पांच उदीयमान गेंदबाजों के साथ करार किया है।
‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ के मुताबिक टीम ने उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाजों इम्तियाज अहमद और अंकित राजपूत, हरियाणा के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा, कर्नाटक के तेज गेंदबाज रोनित मोरे और तमिलनाडु के बायें हाथ के स्पिनर आर कार्तिकेयन के साथ अनुबंध किया है।
रणजी ट्राफी के इस सत्र में इम्तियाज ने उत्तर प्रदेश की ओर से नौ मैचों में 25-45 की औसत से सर्वाधिक 37 विकेट चटकाए थे। उन्होंने तीन बार पारी में पांच विकेट हासिल किए। इम्तियाज ने 2011 सत्र में पुणे वारियर्स से करार किया था लेकिन उसे कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
प्रथम श्रेणी में पदार्पण सत्र में इस बार राजपूत ने सात मैचों में 18-80 की औसत से 31 विकेट हासिल किए। मोहित ने इस सत्र में आठ रणजी मैचों में 23 . 24 की औसत से 37 विकेट चटकाए। मोरे ने इस सत्र में पदार्पण करते हुए दो मैच खेले जबकि कार्तिकेयन तमिलनाडु क्रिकेट संघ की प्रथम डिवीजन लीग में टीआई साइकिल्स की ओर से खेलते हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 6, 2013, 14:47