चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस के हराया

चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस के हराया

जोहांसबर्ग : चेन्नई सुपरकिंग्स ने आज यहां चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के रोमांचक मैच में मुंबई इंडियंस को छह रन से हरा दिया। इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स ने न्यू वांडर्स स्टेडियम में खेले जा रहे ग्रुप-बी के मुकाबले में मुम्बई इंडियंस के सामने जीत के लिए निर्धारित 20 ओवरों में 174 रनों का लक्ष्य रखा।

चेन्नई सुपरकिंग्स ने 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। चेन्नई की तरफ से सबसे अधिक 52 रन फाफ ड्यू प्लेसिस से बनाए। इससे पहले मौजूदा चैम्पियन मुम्बई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से पारी की शुरुआत प्लेसिस एवं मुरली विजय ने की। चेन्नई का पहला विकेट 86 के कुल योग पर विजय (39 रन) के रूप में गिरा। विजय प्रज्ञान ओझा की गेंद पर बोल्ड हुए। जब चेन्नई का योग 101 रन था तभी ड्यू प्लेसिस (52 रन) लसिथ मलिंगा की गेंद पर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट हुए।

सुरेश रैना भी कुछ खास नहीं कर सके और आठ रन के निजी योग पर मलिंगा का शिकार बने। सुब्रमण्यम बद्रीनाथ दो रन बनाकर चलते बने। उन्हें ड्वेन स्मिथ ने विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया। कप्तान महेंद्र सिंह धौनी 35 के निजी योग पर मलिंगा का शिकार बने। इसके बाद मलिंगा ने एल्बी मोर्कल को बिना खाता खोले पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

वृद्धिमान साहा मलिंगा की गेंद पर कार्तिक के हाथों लपके गए। साहा ने पांच रन बनाए। रविंद्र जडेजा 12 रन के निजी योग पर रन आउट हो गए। रविचंद्रन अश्विन 13 एवं बेन हिल्फेनहास बिना खाता खोले नाबाद लौटे। मुम्बई इंडियंस की तरफ से सबसे अधिक मलिंगा ने पांच विकेट लिया और ओझा एवं स्मिथ को एक-एक विकेट मिला। मुम्बई के दो मैचों से दो अंक है और वह अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर है जबकि सुपरकिंग्स अपना दोनों मुकाबला हारकर सबसे निचले यानी पांचवें स्थान पर है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 21, 2012, 00:45

comments powered by Disqus