चैंपियंस ट्रॉफी के लिए खिलाड़ियों के नामों का खुलासा नहीं करेगा ऑस्ट्रेलिया--Cricket Australia not to disclose Champions Trophy probables

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए खिलाड़ियों के नामों का खुलासा नहीं करेगा ऑस्ट्रेलिया

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए खिलाड़ियों के नामों का खुलासा नहीं करेगा ऑस्ट्रेलियामेलबर्न : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले देशों द्वारा अपनाए जा रहे मानकों को तोड़ते हुए आस्ट्रेलिया आठ जून से इंग्लैंड में शुरू हो रहे चैम्पियन्स ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए अपने 30 संभावित खिलाड़ियों का खुलासा नहीं करेगा। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।

सिडनी मार्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने टीम की घोषणाओं से संबंधित नियम पर स्पष्टीकरण के लिए आईसीसी से संपर्क किया था और आग्रह किया था कि वह टूर्नामेंट के लिए 30 संभावित खिलाड़ियों की सूची का खुलासा नहीं करे। इन्हीं संभावित खिलाड़ियों में से लगभग एक महीने के बाद टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया जाएगा। समाचार पत्र के मुताबिक सीए को अपने 30 संभावित खिलाड़ियों की सूची को गोपनीय रखने की आईसीसी से स्वीकृति मिल गई है।

विश्व कप, विश्व टी20 और चैम्पियन्स ट्राफी जैसे बड़े आईसीसी टूर्नामेंट से दो महीने पहले प्रतिस्पर्धी देश 30 संभावित खिलाड़ियों की अपनी सूची सौंपते हैं जिसमें से एक महीने बाद 15 सदस्यीय टीम का चयन किया जाता है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 2, 2013, 09:50

comments powered by Disqus