Last Updated: Thursday, December 6, 2012, 12:26

मेलबर्न : पाकिस्तान ने ओलंपिक चैम्पियन और दुनिया की नंबर एक टीम जर्मनी को 2-1 से हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी हाकी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। पाकिस्तान 2004 के बाद से पहली बार चैम्पियंस ट्राफी में पदक की दौड़ में शामिल हुआ है। वहीं जर्मनी लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सका।
पाकिस्तान के लिए दोनों गोल अनुभवी स्ट्राइकर शकील अब्बासी ने किये। पाकिस्तान ने शुरू से ही जर्मन डिफेंस को दबाव में रखा और लगातार हमले बोले। जर्मन टीम पहले हाफ में एक ही गोल कर सकी। लंदन ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम में रहे मोरित्ज फुत्र्से ने नौवें मिनट में गोल करके जर्मनी को बढ़त दिलाई। इसके बाद भी पाकिस्तानी दबाव में नहीं दिखे और उन्होंने लगातार जर्मन गोल पर हमले बोले।
दूसरे हाफ के चार मिनट के भीतर अब्बासी ने बेहतरीन गोल करके स्कोर बराबर कर दिया। उन्होंने 50वें मिनट में एक और गोल करके पाकिस्तान को बढ़त दिला दी। पेनल्टी कार्नर नाकाम रहने पर रिबाउंड पर उन्होंने गोल किया। जर्मन टीम ने इस गोल के खिलाफ रिव्यू का इस्तेमाल किया लेकिन इसे रिव्यू के बाद भी वैध गोल करार दिया गया। पाकिस्तान ने आखिरी 20 मिनट में यह बढ़त बरकरार रखी। पाकिस्तान का सामना अब शनिवार को सेमीफाइनल में हालैंड से होगा जिसने न्यूजीलैंड को 2-0 से हराया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 6, 2012, 12:26