Last Updated: Wednesday, September 25, 2013, 00:41

मोहाली : अपने ऑलराउंड खेल के लिये मशहूर तिसारा परेरा आज यहां अपने इस कौशल का अद्भुत नजारा पेश करके सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन्स लीग टी20 के ग्रुप बी मैच में त्रिनिदाद एवं टोबैगो पर चार विकेट की रोमांचक जीत दिलायी। त्रिनिदाद एवं टोबैगो ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर डेरेन ब्रावो की 44 गेंद पर 66 रन की आक्रामक पारी तथा सनराइजर्स के लचर क्षेत्ररक्षण की मदद से आठ विकेट पर 160 रन बनाये।
इसके बाद परेरा ने 32 गेंद नाबाद 57 रन की धुआंधार पारी खेली जिससे सनराइजर्स ने 19 . 3 ओवर में छह विकेट 164 रन पर बनाकर शानदार आगाज किया। परेरा ने अपनी जानदार पारी से सुनील नारायण (नौ रन देकर चार विकेट) के बेहतरीन प्रयास पर भी पर पानी फेर दिया। त्रिनिदाद की पारी के आखिरी ओवर में बेहद कसी हुई गेंदबाजी करके दो विकेट लेने वाले परेरा ने अपनी पारी में चार चौके और इतने ही छक्के लगाये। सनराइजर्स के इस जीत से चार अंक हो गये हैं। त्रिनिदाद एवं टोबैगो का यह दूसरा मैच है और उसके भी चार अंक हैं।
सनराइजर्स ने सकारात्मक शुरूआत की लेकिन उसका शीर्ष क्रम का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर अच्छा समय बिताने के बावजूद एंकर की भूमिका नहीं निभा पाया। कप्तान शिखर धवन (18 गेंद पर 23) ने रवि रामपाल पर चौका जड़कर खाता खोला जबकि पार्थिव पटेल (15 गेंद पर 17) ने इसी गेंदबाज के अगले ओवर में छक्का जमाया।
इससे रन गति पर असर पड़ा तथा जे पी डुमिनी (17) के रन आउट होने और हनुमा विहारी (13) के नारायण की जादुई भंवर में फंसने के कारण 14वें ओवर के शुरू में स्कोर चार विकेट पर 95 रन हो गया। परेरा ने हालांकि अपने सदाबहार अंदाज में बल्लेबाजी की तथा डेरेन सैमी (15) के साथ पांचवें विकेट के लिये 47 रन जोड़कर स्थिति संभाली। परेरा ने स्टीवर्ट पर छक्का जड़कर शुरूआत की और फिर रेयाद एमरिट को निशाना बनाकर उनकी गेंदों को दो बार छह रन के लिये भेजा। डेरेन सैमी ने भी एमरिट पर छक्का और चौका जड़ा लेकिन नारायण ने अगले ओवर में उन्हें और नये बल्लेबाज आशीष रेड्डी को पवेलियन भेजकर कैरेबियाई टीम की उम्मीद जगा दी। नारायण ने चार ओवर में नौ रन देकर चार विकेट लिये। दूसरी तरफ एमरिट ने चार ओवर में 57 रन लुटाये। करण शर्मा (नाबाद 13) ने स्टीवर्ट के आखिरी ओवर में चौका और विजयी छक्का लगाया। इससे पहले डेल मैच की पहली गेंद पर ही लेंडल सिमन्स को विकेटकीपर पार्थिव के हाथों कैच करा दिया। बायें हाथ के बल्लेबाज ब्रावो ने यहां से स्थिति सुधारी। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौकों के अलावा चार छक्के लगाये। ब्रावो ने इस बीच इविन लुईस (22) के साथ 49 और जैसन मोहम्मद (19) के साथ 61 रन की उपयोगी साझेदारियां की।
ब्रावो ने मिश्रा पर दो छक्के लगाने के बाद इसी ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने मिश्रा की जगह गेंद संभालने वाले इशांत की लगातार गेंदों को भी चार और छह रन के लिये भेजा लेकिन अगली गेंद पर बड़ा शाट खेलने के प्रयास में कवर पर धवन को कैच दे बैठे। सैमी ने अगले ओवर में मोहम्मद का आफ स्टंप उखाड़ा और फिर निकोलस पूरन (6) को पवेलियन भेजा। कप्तान दिनेश रामदीन ने 21 और नवीन स्टीवर्ट ने 17 रन बनाये लेकिन आखिरी ओवर में तीन विकेट गंवाने से कैरेबियाई टीम के खाते में कुछ महत्वपूर्ण रन नहीं जुड़ पाये। सनराइजर्स की तरफ से सैमी, परेरा और इशांत ने दो दो विकेट लिये। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 25, 2013, 00:41