Last Updated: Tuesday, September 17, 2013, 21:14
मोहाली : फैसलाबाद वोल्व्स और ओटागो वोल्ट्स के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी ट्वेंटी20 मुकाबले के दौरान कुछ भारतीय दर्शक पाकिस्तानी क्रिकेटरों का उत्साह बढ़ाते हुए दिखायी दिये।
पहला मैच दोपहर की तेज गर्मी में शुरू हुआ, तब बहुत कम दर्शक थे। हालांकि इनकी संख्या में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई लेकिन इसमें से कुछ दर्शक पाकिस्तानी क्रिकेटरों का समर्थन कर रहे थे और जब भी वोल्व्स के कप्तान मिसबाह उल हक छक्का या चौका लगाते तो वे इस पर तालियां बजाते। जब समीउल्लाह खान और सईद अजमल को विकेट मिला तो भी दर्शकों ने तालियां बजायी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 17, 2013, 21:14