चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलेगी टीम इंडिया! -BCCI mulling to pull out of 2013 ICC Champions Trophy: Reports

चैंपियंस ट्रॉफी से नहीं हटेगा भारत : BCCI

चैंपियंस ट्रॉफी से नहीं हटेगा भारत : BCCIज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने इंग्लैंड में होनेवाले चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम के नहीं शामिल होने की अटकलों को खारिज कर दिया है। बीसीसीआई ने इस खबर का खंडन करते हुए कहा है कि भारत के चैंपियंस ट्रॉफी से हटने की बात गलत है और भारतीय क्रिकेट टीम इस प्रतियोगिता में शिरकत करेगी।

इससे पहले यह खबर आई थी कि आईसीसी की गर्वनिंग बॉडी में एल शिवरामाकृष्णन को खिलाडियों का प्रतिनिधि नियुक्त करने का विवाद गहराता गया है और रिपोर्ट के मुताबिक अगर यह विवाद समय रहते हल नहीं हुआ तो भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी से किनारा कर सकती है और इस बाबत बीसीसीआई के धमकी देने की भी खबर थी।

गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच छह जून को कार्डिफ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। भारत ग्रुप बी में इसके बाद 11 जून को ओवल, लंदन में वेस्टइंडीज से और 15 जून को एजबेस्टन बर्मिंघम में अपने आखिरी ग्रुप मैच में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ेगा।

ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका ग्रुप ए में हैं। प्रत्येक ग्रुप से चोटी पर रहने वाली दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी जो 19 और 20 जून को होंगे। फाइनल 23 जून को एजबेस्टन में खेला जाएगा। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 मार्च को चार टेस्ट मैचों की सीरीज समाप्त होने के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी।

First Published: Monday, May 13, 2013, 13:48

comments powered by Disqus