Last Updated: Thursday, December 8, 2011, 07:42
ऑकलैंड : पाकिस्तान ने दक्षिण कोरिया को 6-2 से हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी प्रतियोगिता में गुरुवार को पहली जीत दर्ज की जबकि जर्मनी ने ग्रेट ब्रिटेन को हराया।
लगातार तीन मैचों में पराजय झेलने वाली पाकिस्तानी टीम का लंदन ओलंपिक से पहले यह आखिरी बड़ा टूर्नामेंट है। उसके लिए कप्तान मोहम्मद इमरान और अब्दुल हसीम खान ने दो दो गोल किए।
कोरिया के लिए सातवें मिनट में ली नैम योंग ने गोल किया। पाकिस्तान के लिए कप्तान इमरान ने 15 मिनट बाद पेनल्टी को गोल में बदलकर बराबरी की।
हसीम ने एक मिनट बाद बेहतरीन फील्ड गोल किया। आखिरी दस मिनट में पाकिस्तान ने चार गोल दागे। इमरान ने कहा कि पूरे मैच में टीम अच्छा खेली। इस टूर्नामेंट में 2007 के बाद पहली बार खेल रहे पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने 6-1 से हराया था ।
इस जीत के बाद पाकिस्तान आठ मैचों के टूर्नामेंट में पांचवें स्थान की होड़ में बना हुआ है जिससे उसे अगले साल अर्जेंटीना में होने वाले टूर्नामेंट में जगह मिल जाएगी। पूल डी के दूसरे मैच में जर्मनी ने ब्रिटेन को 2-1 से हरा दिया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 8, 2011, 13:30