Last Updated: Wednesday, October 17, 2012, 08:42

डरबन : मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स बुधवार को चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 ग्रुप-`ए` के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की पर्थ स्कॉर्चर्स टीम के खिलाफ हार की हैट्रिक को टालने के लिए किंग्समीड मैदान में उतरेगी। नाइटराइडर्स लगातार दो मैच हार चुकी है। दूसरे मुकाबले में नाइटराइडर्स को न्यूजीलैंड की ऑकलैंड एसेस ने सात विकेट से हराया था जबकि पहले मुकाबले में उसे दिल्ली डेयरडेविल्स ने 52 रनों से पराजित किया था।
सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए नाइटराडर्स को बाकी के दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी। कप्तान गौतम गम्भीर की अगुवाई वाली टीम इस चैम्पियनशिप में अब तक खेल के सभी क्षेत्रों में फ्लॉप रही हैं। गम्भीर, ब्रैंडन मैक्लम और हरफनमौला जैक्स कैलिस उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन करने में अब तक नाकाम रहे हैं। सलामी बल्लेबाज मानविंदर बिस्ला और मनोज तिवारी के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव है। यूसुफ पठान और शाकिब अल हसन के रूप में नाइटराइडर्स के पास बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ी हैं जो गेंद और बल्ले दोनों से कारगर हैं।
उधर, स्कॉर्चर्स को पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टाइटंस ने 39 रनों से पराजित किया था। स्कॉर्चर्स के पास पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हर्शेल गिब्स और साइमन कैटिच जैसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। शॉन मार्श, कप्तान मार्कस नॉर्थ, मिशेल मार्श और ल्यूक रोंची स्कॉर्चर्स की बल्लेबाजी को मजबूती देंगे। नाइटराइडर्स को जीत हासिल करने के लिए एकजुट होकर प्रदर्शन करना होगा वरना एक और हार उसे सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर कर सकती है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 17, 2012, 08:42