Last Updated: Wednesday, October 17, 2012, 09:07

डरबन : चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप-`ए` के एक मुकाबले में बुधवार को न्यूजीलैंड की ऑकलैंड एसेस से दक्षिण अफ्रीका की टाइटंस टीम किंग्समीड मैदान पर भिड़ेगी। दोनों टीमें अपना शुरुआती मुकाबला जीत चुकी हैं और दोनों के एक समान चार-चार अंक है। लेकिन बेहतर नेट रन रेट के आधार पर टाइटंस अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर है जबकि ऑकलैंड तीसरे स्थान पर है। ऐसे में दोनों की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर तालिका में एक-दूसरे को पीछे छोड़ने की होगी।
टाइटंस ने अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की पर्थ स्कॉर्चर्स को 39 रनों से मात दी थी। उस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज जैक्स रुडॉल्फ ने 59 गेंदों पर नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 83 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा हेनरी डेविड्स ने भी अर्धशतक लगाया था। कप्तान मार्टिन वान जार्सवेल्ड और फरहान बेहरदीन अच्छी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।
उधर, मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स को हराकर ऑकलैंड के हौंसले बुलंद हैं। ऑकलैंड ने सोमवार को खेले गए अपने पहले मुकाबले में नाइटराइडर्स को सात विकेट से पराजित किया था। इस मुकाबले में ऑकलैंड के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। ऑकलैंड की ओर से हरफनमौला अजहर महमूद ने तीन विकेट झटकने के साथ-साथ नाबाद 51 रनों की मैच जीताऊ पारी खेली थी। इसके अलावा उसके पास मार्टिन गुपटिल, लू विंसेंट और कप्तान गारेथ हॉपकिंस जैसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 17, 2012, 09:07