Last Updated: Saturday, October 13, 2012, 09:53

सेंचुरियन : चैम्पियंस लीग-2012 ट्वेंटी-20 प्रतियोगिता के मुख्य दौर के पहले दिन शनिवार को दूसरे मुकाबले में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की दो टीमें-कोलकाता नाइट राइर्ड्स और दिल्ली डेयरडेविल्स आमने-सामने होंगी। नाइट राइर्ड्स ने गौतम गम्भीर के नेतृत्व में इस साल आईपीएल के पांचवें संस्करण में सबको चौंकाते हुए खिताबी जीत हासिल की थी और अब वह इस सफलता को चैम्पियंस लीग में भी दोहराने को आतुर होगी।
दूसरी ओर, वीरेंद्र सहवाग के नेतृत्व में डेयरडेविल्स ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक का रास्ता तय किया था लेकिन वह दूसरे क्वालीफाईंग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार गई थी। पहले क्वालीफाईंग मैच में उसे नाइट राइर्ड्स ने हराया था। अब जबकि दोनों टीमें आईपीएल के बाद एक बार फिर से आमने-सामने हैं, सहवाग की टीम पहले क्वालीफाईंग में मिली हार का बदला नाइट राइर्ड्स से लेना चाहेगी लेकिन उसे सावधान रहना होगा क्योंकि अब नाइट राइर्डस आईपीएल चैम्पियन की हैसियत से उसके सामने होगी और उसके हौसले बुलंद हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 13, 2012, 09:53