Last Updated: Saturday, October 13, 2012, 09:28

सेंचुरियन : दक्षिण अफ्रीका की टाइटंस और ऑस्ट्रेलिया की पर्थ स्कॉचर्स टीमें चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप-`ए` मुख्य दौरे के पहले मुकाबले में शनिवार को सुपरस्पोर्ट पार्क में आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों की कोशिश जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करने की होगी। टाइटंस टीम की कमान मार्टिन वान जार्सवेल्ड के हाथों में होगी। जार्सवेल्ड दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय टीम की ओर से नौ टेस्ट और 11 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं।
इसके अलावा जार्सवेल्ड ने 124 घरेलू ट्वेंटी-20 मुकाबले खेले हैं जिनमें 134.98 की स्ट्राइक रेट से 2612 रन बनाए हैं। टाइटंस टीम में अब्राहम डिविलियर्स और जैक्स रुडॉल्फ जैसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बेहतरीन बल्लेबाज हैं जो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर मैच का रुख अपनी ओर मोड़ने में सक्षम हैं। पॉल हैरिस और रुएल्फ वान डेर मर्वे के रूप में टाइटंस के पास दो शानदार स्पिनर हैं जबकि अल्फांसो थॉमस तेज गेंदबाजी की अगुआई करते नजर आ सकते हैं।
दूसरी ओर, स्कॉचर्स की कप्तानी बल्लेबाज मार्कस नॉर्थ के हाथों में होगी। नॉर्थ आस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम की ओर से 21 टेस्ट, दो एकदिवसीय और एक ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। पॉल कोलिंगवुड, हर्शल गिब्स, साइमन कैटिच, शॉन मार्श और ल्यूक रोंची जैसे धाकड़ बल्लेबाज स्कॉचर्स की टीम में हैं। अनुभवी स्पिनर ब्रैड हॉग और माइकल बीयर स्पिन गेंदबाज के रूप में मौजूद हैं। स्कॉचर्स के पास मिशेल मार्श के रूप में युवा मध्यम गति का तेज गेंदबाज है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 13, 2012, 08:56