Last Updated: Tuesday, September 17, 2013, 10:29

मोहाली : चैंपियंस लीग-2013 के मुख्य दौर के लिए क्वालाफाइंग मुकाबले मंगलवार से पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) मैदान पर शुरू हो रहे हैं। इन मुकाबलों में चार टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें से दो टीमें मुख्य दौर में जगह बना सकेंगी। क्वालीफाइंग में इस साल इंडियन प्रीमियर लीग की सनराइजर्स हैदराबाद, न्यूजीलैंड की ओटागो वोल्ट्स, श्रीलंका की कांदुराता मरूंस और पाकिस्तान की ट्वेंटी-20 चैम्पियन फैसलाबाद वूल्भ्स टीमें हिस्सा लेंगी।
मंगलवार को दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच वूल्भ्स और ओटागो के बीच शाम चार बजे से खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच मरूंस और सनराइजर्स के बीच रात आठ बजे से होगा। यहां बताना जरूरी है कि जो टीम इस लीग स्तर पर सबसे अधिक मैच जीतेगी, उसे ही मुख्य दौर में जगह मिलेगी।
पाकिस्तान की चैम्पियन वूल्भ्स की कमान टेस्ट कप्तान मिस्बाह उल हक के हाथों में है। इस टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण है। मिस्बाह के अलावा इसमें विश्व के सर्वोत्तम स्पिन गेंदबाज सईद अजमल शामिल हैं। इस टीम को काफी परेशानियां झेलने के बाद भारत का वीजा मिला है। अब यह इस परेशानी से उबरते हुए अपनी काबिलियत साबित करना चाहेगी।
मरूंस के पास कुमार संगकारा जैसा महान खिलाड़ी है, जिन्होंने आईपीएल-6 में सनराइजर्स की कप्तानी की थी। इस टीम में उपुल थरंगा, लाहिरी थिरिमान्ने, नुवान कुलासेकरा और असंथा मेंडिस जैसे अनुभवी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। ऐसे में यह टीम अपने अनुभवी और युवा खिलाड़ियों की बदौलत अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।
वोल्ट्स ने न्यूजीलैंड में घरेलू ट्वेंटी-20 चैम्पियनशिप-एचआरवी कप जीता है। यह टीम 2009 में क्वालीफाईंग के जरिए चैम्पियंस लीग में खेल चुकी है लेकिन उसे अपने दोनों मैचों में हार मिली थी। वोल्ट्स की बल्लेबाजी में दम है क्योंकि इस टीम ने एचआरवी कप के दौरान औसत रूप से 173 रन बनाए हैं। 15 सितम्बर को इस टीम ने मोहाली एकादशक के खिलाफ अभ्यास मैच में 258 रनों का स्कोर खड़ा किया।
क्वालीफाईंग में खेलने वाली एकमात्र भारतीय टीम सनराइजर्स की कमान शिखर धवन के हाथों में है। संगकारा की देखरेख में इस टीम ने कमाल करते हुए आईपीएल-6 में सम्मानजनक स्थान हासिल किया लेकिन संगकारा ने चैम्पियंस लीग क्वालीफाईंग में अपने घरेलू मरूंस टीम के लिए खेलने का फैसला किया। इसके बाद इसकी कमान धवन के हाथों में सौंपी गई। कागज पर सनाराइजर्स एक मजबूत हरफनमौला टीम है। इसमें शिखर धवन, कैमरन व्हाइट, ज्यां पाल ड्यूमिनी जैसे माहिर बल्लेबाज और डारेन सैमी तथा थिसिरा परेरा जैसे उपयोगी हरफनमौला खिलाड़ी हैं।
इस टीम को अपने स्टार गेंदबाज डेल स्टेन पर गर्व है। स्टेन बीते चार साल के विश्व के सर्वोच्च वरीय टेस्ट गेंदबाज हैं। साथ ही साथ इसके पास अमित मिश्रा जैसा अनुभवी स्पिन गेंदबाज है, जो आईपीएल-6 में खासा सफल रहा था। यही नहीं, हाल ही में हैट्रिक लेने वाले क्लिंट मैके भी इस टीम के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकते हैं। चैम्पियंस लीग क्वालीफाइंग दौर के मैच 17 से 20 सितम्बर तक मोहाली में ही खेले जाने हैं। 18 सितंबर को मरूंस और ओटागो की भिडं़त होनी है जबकि इसी दिन रात आठ बजे वूल्भ्स और सनराइजर्स आमने-सामने होंगे।
19 को विश्राम है जबकि 20 को वूल्भ्स और मरूंस का सामना शाम चार बजे से होगा। रात आठ बजे से ओटागो और सनराइजर्स टीमें आमने-सामने होंगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 17, 2013, 10:29