Last Updated: Saturday, September 28, 2013, 20:20

रांची : तेज गेंदबाज विसे के गेंद से चमकदार प्रदर्शन के बाद कप्तान हेनरी डेविड्स (64) और सलामी बल्लेबाज जाक रूडोल्फ (नाबाद 49) की शानदार बल्लेबाजी से टाइटन्स ने शनिवार को यहां चैम्पियंस लीग ट्वेंटी20 में ग्रुप बी के अहम मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को आसानी से 21 गेंद रहते आठ विकेट से पराजित किया।
विसे के तीन विकेट से कप्तान शिखर धवन की सनराइजर्स हैदराबाद अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में असफल रही और सात विकेट पर 145 रन ही बना सकी।
टाइटन्स ने इसके बाद मैन आफ द मैच डेविड्स की 42 गेंद में सात चौके और चार छक्के जड़ित आक्रामक अर्धशतकीय पारी और रूडोल्फ के साथ पहले विकेट के लिये उनकी 112 रन की भागीदारी से 16.3 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। इससे टीम तीन मैचों में दूसरी जीत दर्ज करने में सफल रही और उसे चार अंक मिले।
सलामी बल्लेबाज रूडोल्फ हालांकि अर्धशतक से चूक गये, लेकिन वह अंत तक टिके रहे। इस नाबाद पारी के दौरान उन्होंने 42 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके और दो छक्के जमाये। हेनो कुन आठ गेंद में एक चौके और एक छक्के से 15 रन बनाकर नाबाद रहे।
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने डेविड्स की पारी का अंत किया, लेकिन टीम की रन गति फिर भी कम नहीं हुई। इशांत शर्मा ने एबी डिविलियर्स (09) का विकेट हासिल किया।
इससे पहले पार्थिव पटेल (26) और कप्तान शिखर धवन (37) ने महज 39 गेंद में 62 रन की भागीदारी कर सनराइजर्स को आक्रामक शुरुआत करायी थी। लेकिन विसे ने महज 17 रन देकर तीन अहम विकेट हासिल किये, जिससे टाइटन्स ने मैच में वापसी की। अंत में हालांकि स्टेन ने 12 गेंद में 27 रन की पारी खेलकर सनराइजर्स को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
विसे के अलावा रोवान रिचर्डस (24 रन देकर एक विकेट) और हेनरी डेविड्स (18 रन देकर एक विकेट) ने विकेट हासिल किये।
बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद धवन और पार्थिव ने टाइटन्स के तेज गेंदबाजों के खिलाफ मैदान के चारों ओर रन बटोरना शुरू किया। इन दोनों ने गेंदबाजों को दबाव नहीं बनाने दिये तथा ज्यादातर रन बाउंड्री से बनाये जिसमें नौ चौके और तीन छक्के शामिल थे।
धवन ने शानदार फार्म जारी रखते हुए फाइन लेग पर चौके से पारी की शुरूआत की जबकि पटेल ने अपनी पारी के शुरू में मोर्नी मोर्कल पर कवर में एक छक्का जड़ा।
धवन ने 21 गेंद में 37 रन की पारी के दौरान सात चौके और एक छक्का लगाया, लेकिन वह विसे की गेंद पर मोर्नी मोर्कल को कैच दे बैठे।
धवन के आउट होने के बाद सनराइजर्स की टीम रणनीति के मुताबिक नहीं खेल पायी और लय जारी रखने में असफल रही क्योंकि विसे ने अगले ओवरों में दो और झटके दिये।
विसे ने अगले ही ओवर में पार्थिव को पवेलियन भेजकर हनुमा विहारी को भी आउट किया। सनराइजर्स की मध्य ओवरों में धीमी बल्लेबाजी के बीच टाइटन्स के कप्तान डेविड्स ने बिप्लब समंत्रे को शून्य पर आउट किया।
जेपी डुमिनी (17) 28 गेंद तक क्रीज पर टिके रहे लेकिन एक बार भी गेंद सीमा रेखा के पार नहीं करा सके। फार्म में चल रहे वेस्टइंडीज के आल राउंडर डेरेन सैमी (01) भी तेजी से रन बनाने के प्रयास में आउट हो गये। तिसारा परेरा (11) का भी यही हाल रहा।
स्टेन ने हालांकि तेजी से रन जुटाकर अपनी नाबाद पारी से सनराइजर्स की थोड़ी मदद की। उन्होंने मर्चेंट डि लांगे पर दो चौके और पारी के अंतिम ओवर में इतने ही छक्के लगाकर सनराइजर्स को इस स्कोर तक पहुंचाया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 28, 2013, 20:20