चैंपियंस लीग टी-20 टीमों में शामिल हुए सचिन-द्रविड़

चैंपियंस लीग टी-20 टीमों में शामिल हुए सचिन-द्रविड़

चैंपियंस लीग टी-20 टीमों में शामिल हुए सचिन-द्रविड़ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: आईपीएल से संन्यास ले चुके सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ को चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के लिए क्रमश: मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीमों में शामिल किया गया है। चैंपियंस लीग के लिए पाक की फैसलाबाद वोल्वस टीम का भी ऐलान किया गया है। यह इस बात का संकेत माना जा रहा है कि यह टीम लीग के क्वालीफाइंग चरण में हिस्सा ले सकती है।

टूर्नामेंट का क्वालीफाइंग राउंड 17 सितंबर से शुरू होगा जबकि मुख्य दौर के मैच 21 सितंबर से शुरू होंगे। टूर्नामेंट का फाइनल 6 अक्टूबर को खेला जाएगा। हालांकि यह इस बात पर निर्भर करेगा कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे राजनीतिक तनाव को देखते हुए इस टीम को भारत आने की अनुमति दी जाती है या नहीं।

फैसलाबाद वोल्व्स,ओटागो वोल्ट्स, सनराइजर्स हैदराबाद और कंडूराता मरूंस की टीमें हैदराबाद में 17 सितंबर से शुरू हो रहे क्वालिफायर में हिस्सा लेगी। मुख्य टूर्नामेंट के मुकाबले 21 सितंबर से जयपुर में शुरू होंगे और फिर रांची, अहमदाबाद, दिल्ली और हैदराबाद खेले जाएंगे।

First Published: Friday, August 30, 2013, 21:08

comments powered by Disqus