चैंपियंस लीग टी-20: मुंबई बना चैंपियन - Zee News हिंदी

चैंपियंस लीग टी-20: मुंबई बना चैंपियन



चेन्नई:  आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर को फाइनल में 31 रनों से हराकर चैंपियंस लीग टी-20 खिताब पर कब्जा जमाया. फाइनल मुकाबले में 3 विकेट लेने वाले हरभजन सिंह मैन ऑफ द मैच चुने गए. जबकि मुंबई इंडियंस के ही लसिथ मलिंगा मैन ऑफ द सीरीज बने.

 

140 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलूर की टीम 19.2 ओवर में 108 पर ऑल आउट हो गई. मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की कसी  गेंदबाजी के सामने बेंगलूर का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका. बेंगलूर की तरफ से दिलशान ने सबसे अधिक 27 रन बनाए, जबकि मुंबई इंडियंस की तरफ से हरभजन सिंह को 3 विकेट, अहमद, चहल और मलिंगा ने 2-2 विकेट लिए तथा पोलार्ड को 1 विकेट मिला.

 

इससे पहले मुंबई के लसिथ मलिंगा ने बेंगलूर को पहला झटका दिया. उन्होंने तिलकरत्ने दिलशान को पवेलियन भेजा.  दिलशान ने आतिशी 27 रन बनाए. इसके लिए उन्होंने 20 गेंदों का सामना किया और 5 चौके लगाए. इसके बाद क्रिस गेल आए, पर वे अपना स्वाभाविक खेल नहीं दिखा सके और 12 गेंदों में 5 रन बनाकर हरभजन सिंह का शिकार बने.

 

इसके बाद मयंक अग्रवाल 14 रन बनाकर आउट हो गए. अग्रवाल के बाद विराट कोहली भी अधिक देर तक टिक नहीं सके और 19 गेंदों में 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.  फिर अंतिम गेंद पर छक्का मारकर बेंगलूर को जीत दिलाने वाले अरुण कार्तिक  कमाल नहीं दिखा सके और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.

कार्तिक के बाद मोहम्मद कैफ के रूप में बेंगलूर को छठा झटका लगा. खराब फॉर्म से जूझ रहे कैफ इस मैच में भी कुछ नहीं कर सके और 7 गेंदों में  3 रन बनाकर आउट हो गए. कैफ के बाद कप्तान विटोरी 1 रन, सौरव तिवारी 17 रन, श्रीनाथ अरविंद 4 रन और राजू भटकल 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

 

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम 20 ओवरों में 139 रन बनाकर आउट हो गई. मुंबई की तरफ से फ्रैंकलिन ने सबसे अधिक 41 रन बनाए. वहीं, बेंगलूर के राजू भटकल ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए. इसके अलावा कप्तान विटोरी ने 2 तथा नैन्स और अरविंद को 1-1 विकेट मिला.

 

मुंबई इंडियंस को मैच के दूसरे ओवर में ही पहला झटका लगा और ब्लीजार्ड सिर्फ 3 रन बनाकर रन आउट हो गए इसके बाद डिर्क नैन्स ने सारुल कंवर को क्लीन बोल्ड कर दिया. कंवर 14 गेंदों में 13 रन ही बना सके. कंवर के बाद रायडू ने 22 रन बनाकर तीसरे विकेट के रूप में आउट हो गए. फिर सूर्यकुमार यादव ने 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने 17 गेंदों का सामना किया और 2 चौके तथा 1 छक्का लगाया.

 

यादव के आउट होने के बाद बैट्समैन फ्रैंकलिन भी 41 रन बनाकर रन आउट हो गए. फ्रैंकलिन के बाद किरोन पोलार्ड भी कमाल नहीं दिखा सके और 2 रन बनाकर छठे विकेट के रूप में आउट हो गए. इसके बाद कप्तान हरभजन सिंह भी महज 2 गेंदों का सामना करने के बाद बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.  हरभजन सिंह के बाद सतीश 9 रन, लसिथ मलिंगा 16 रन और चहल 2 रन बनाकर आउट हुए.

First Published: Monday, October 10, 2011, 00:18

comments powered by Disqus