चैंपियंस लीग टी20: ओटागो वोल्ट्स ने फैसलाबाद वोल्व्स को 8 विकेट से रौंदा

चैंपियंस लीग टी20: ओटागो वोल्ट्स ने फैसलाबाद वोल्व्स को 8 विकेट से रौंदा

चैंपियंस लीग टी20: ओटागो वोल्ट्स ने फैसलाबाद वोल्व्स को 8 विकेट से रौंदामोहाली : कप्तान ब्रैंडन मैकुलम की 83 रन की नाबाद पारी से ओटागो वोल्ट्स ने आज यहां चैम्पियंस लीग ट्वेंटी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले क्वालीफाइंग मैच में 13 गेंद रहते फैसलाबाद वोल्व्स को आठ विकेट से शिकस्त दी। ओटागो वोल्ट्स ने पहले शानदार गेंदबाजी करते हुए फैसलाबाद वोल्व्स को आठ विकेट पर 139 रन का स्कोर ही बनाने दिया।

न्यूजीलैंड की ओटागो ने फिर मैन ऑफ द मैच मैकुलम की (65 गेंद में नौ चौके और दो छक्के) अर्धशतकीय पारी और मध्यक्रम बल्लेबाज डेरेक डू बूर्डर (नाबाद 30 रन, 28 गेंद में दो चौके और एक छक्का) के साथ उनकी तीसरे विकेट की नाबाद 101 रन की साझेदारी से 17.5 ओवर में दो विकेट पर 142 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।

सलामी बल्लेबाज ब्रूम के समीउल्लाह खान की गेंद पर बिना रन बनाये पवेलियन लौटने के बाद हामिश रदरफोर्ड (25 रन, 12 गेंद में एक चौका और तीन छक्के) और मैकुलम ने दूसरे विकेट के लिये 41 रन जोड़े।

सईद अजमल ने रदरफोर्ड को आसिफ अली के हाथों कैच कराकर इस भागीदारी का अंत किया। इसके बाद मैकुलम और डू बूर्डर ने आराम से टीम को संभाला और आसान जीत दिलायी।

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी फैसलाबाद वोल्व्स ने शुरू में जल्दी विकेट खो दिये और 10 ओवर के बाद उनका स्कोर 45 रन पर तीन विकेट था। इसके बाद कप्तान मिसबाह उल हक (46) और खुर्रम शहजाद (27) ने पारी को संभाला। इन दोनों ने हालांकि चौथे विकेट के लिये 46 गेंद में 61 रन की मजबूत साझेदारी निभायी, लेकिन वोल्व्स की टीम प्रतिस्पर्धी लक्ष्य बनाने में असफल रही।

तेज गेंदबाज इयान बटलर (23 रन पर दो विकेट), जेम्स मैकमिलन (24 रन देकर दो विकेट) और जेम्स नीशाम (26 रन देकर दो विकेट) ने न्यूजीलैंड की टीम के लिये दो दो विकेट चटकाये।

मैकमिलन ने पहले दो ओवरों में दोनों सलामी बल्लेबाज अम्मार महमूद (05) और अली वकास (04) को सस्ते में पवेलियन भेजा। महमूद ने मैच की पहली गेंद पर चौका जमाया, लेकिन वह दूसरे ओवर में प्वाइंट पर रदरफोर्ड को आसान कैच दे बैठे। मैकमिलन के अगले ओवर में वकास आउट हुए। आसिफ अली (14 रन, 12 गेंद में तीन चौके) ने खुर्रम के साथ मिलकर वोल्व्स को मजबूत बनाने की कोशिश की लेकिन नीशाम ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। शहजाद और मिसबाह ने इसकी भरपायी करने की कोशिश की। दोनों बल्लेबाजों ने सतर्कता से खेलते हुए केवल ढीली गेंदों पर ही शॉट लगाये जिससे रन गति नहीं बढ़ी।

लेकिन क्रीज पर डटने के बाद पाकिस्तानी राष्ट्रीय टीम के कप्तान मिसबाह ने आक्रामकता बरतते हुए तीन छक्के जमाये। नाथन मैकुलम के ओवर में मिसबाह ने मिड विकेट पर एक गगनचुंबी छक्का जड़ा और उन्होंने फिर चौके के बाद एक और छक्का लगाकर इस ओवर में 18 रन जुटाये। लेकिन बटलर ने अगले ओवर में खतरनाक दिख रहे मिसबाह का विकेट प्राप्त किया, जिन्होंने 34 गेंद खेलते हुए अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के जमाये। इमरान खालिद (12) और मोहम्मद सलमान (10) ने काफी कोशिश की लेकिन वे अंतिम ओवरों में ज्यादा रन नहीं जुटा सके। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 17, 2013, 19:18

comments powered by Disqus